मंगलवार, 18 जुलाई 2017

श्रीकृष्ण के बालसखा-



भक्तमाल आदि ग्रन्थों में श्रीकृष्ण के बालसखा का वर्णन मिलता है।
श्रीकृष्ण के ब्रजसखा हैं- मधुमंगल, सुबल, सुबाहु, सुभद्र, भद्र, मणिभद्र, वरूथप, तोककृष्ण, भोज, अर्जुन और श्रीदामा।
इन सखाओं में मधुमंगल और श्रीदामा के साथ श्रीकृष्ण की अन्तरंग प्रीति थी। सुदामा भी श्रीकृष्ण के प्रिय सखा थे लेकिन वे गुरूकुल सखा थे।

-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें